इंदौर. ऋषि पैलेस कॉलोनी में गुरुवार रात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मेन गेट तोड़कर घुसे चाेर अलमारी में रखे 80 हजार रुपए और पांच तोला सोना लेकर फरार हो गए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों को तलाश रही है।
चोरों ने ऋषि पैलेस कॉलोनी में रहने वाले भंवर सिंह राठौर के सूने मकान पर धावा बोला। राठौर बुधवार सुबह परिवार के साथ राजस्थान अपने भांजे की गमी में शामिल होने गए थे। इसी का फायदा उठाकर गुरुवार देर रात चार अज्ञात बदमाशों ने घर पर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। राठौर के अनुसार चोर 80 हजार रुपए नकद और 5 तोला सोना सहित अन्य सामान ले गए। द्वारकापुरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले को जांच में लिया है।